Cageside seats की रिपोर्ट अनुसार फिन बैलर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ सकते हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हो सकता है लेकिन चोट के कारण स्ट्रोमैन को मैच से बाहर होना पड़ रहा है। फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने समरस्लैम चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को हराया था। डिमोन किंग फिन बैलर ने पेबैक में द मिज टीवी में कहा था कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप वापसी चाहिए। स्ट्रोमैन की रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 4 से 8 हफ्तों के लिए चोट के कारण बाहर रहेंगे जिससे साफ है कि वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हिस्सा नहीं लेंगे। कयास लगाया जा रहा था कि मोनस्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले रोमन रेंस को एंबुलेंस मैच में मात देंगे उसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाने वाले थे। अब लग रहा है कि ये सारे प्लान्स कुछ वक्त के लिए होल्ड कर दिए जाएंगे। वहीं चोट के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन एक्ट्रीम रूल्स का हिस्सा भी नहीं होंगे। फिम बैलर का फिउड कुछ वकत से रॉ में ब्रे वायट के खिलाफ दिखाया गया था। पहले ब्रे ने उन्हें चेतावनी दी थी जिसके बाद रॉ के ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रे वायट ने दस्तक दी और फिन बैलर को सिस्टर एबीगेल मार दिया जिसके कारण वो हार गए। हालांकि अब ब्रे वायट के खिलाफ फिन का फिउड नहीं होगा। वहीं इसी एपिसोड के शुरुआत में उन्होंने सैथ रॉलिंस को साफ कर दिया था कि वो कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारे नहीं है और अब उन्हें अगर इसके लिए ब्रॉक लैसनर सेभी लड़ा पड़े उसके लिए वो तैयार है। देखना दिलचस्प होगा कि फिन बैलर की स्टोरीलाइन ब्रॉक लैसनर के साथ किस तरह दिखाई जाएगी।