फिन बैलर ने हाल ही में Sports Illustrated Now को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान फिन बैलर ने रिंग में 'डीमन किंग' अवतार की वापसी के बारे में बात की। WWE रॉ के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का असली नाम फर्गल डैविट है। फिन बैलर WWE में आने से पहले दुनिया के अलग अलग रैसलिंग प्रमोशंस में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। WWE में 2014 में आने वाले बैलर ने जल्द ही अपना नाम कंपनी के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल कर लिया। आयरलैंड के रहने वाले 35 साल के फिन बैलर WWE में कई मौकों पर डीमन किंग के रूप में नजर आए हैं, जिसमें वो अपने शरीर और चेहरे पर खास तरह का पेंट लगाकर अजीब तरह की पोशाक पहनकर रिंग में एंट्री करते हैं। सिर्फ चुनिंदा और खास मौकों पर ही WWE में वो डीमन किंग बनकर आए हैं। इंटरव्यू के दौरान फिन बैलर से पूछा गया कि क्या फैंस को डीमन किंग का अवतार फिर से रिंग में देखने को मिलेगा? इस पर जवाब देते हुए बैलर ने कहा, "डीमन किंग की वापसी होगी, लेकिन अभी फिलहाल उनकी वापसी को लेकर सही समय नहीं है। अपनी फिलहाल मैं नॉर्मल रूप में आकर काफी अच्छा काम कर रहा हूं। आगे आने वाले समय में ऐसे हालात बन सकते हैं, जिसके कारण डीमन किंग को रिंग में उतरना पडे।" पिछले साल मेन रोस्टर में डैब्यू करने के बाद फिन बैलर एक ही बार डीमन किंग के अवतार में नजर आए थे। सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में हुए मैच में फिन बैलर ने डीमन किंग के रूप में एंट्री कर मैच लड़ा था। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में वापसी करने के बाद से ही फिन बैलर कुछ खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए हैं। अब WWE के पास उनको लेकर कोई भी सही स्टोरीलाइन नहीं है।