WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को फिलहाल मिड कार्ड सुपरस्टार बनाया हुआ है। एक्सट्रीम रूल्स में हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच के बाद से फिन कभी हार्डी बॉयज के साथ दिखे तो कभी सिंगल मिड कार्ड मैच लड़ते हुए। इस बार के एपिसोड में फिन बैलर का सामना इलायस सैमसन से हुआ। हालांकि मैच को फिन ने डिस्क्वालिफिकेशन से जीता लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई जिसको बैलर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। pic.twitter.com/FpFhi1I8pq — Finn Bálor (@FinnBalor) July 18, 2017 दरअसल, इलायस और फिन का मैच चल रहा था जिसमें फिन ने पकड़ बना ली थी लेकिन मैच से सैमसन रिंग के बाहर भाग गए। फिन ने रिंग के बाहर भी अटैक करना नहीं छोड़ा और ड्रॉप किक मारी। इतने में सैमसन ने अपना गिटार ऊठा लिया और फिन के सिर पर मारा। फिन को चोट काफी गंभीर लगी जिसके बाद मैच को डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया गया और रेफरी टीम उन्हें वहां से ले गई। इतना ही नहीं फिन बैलर जैसे ही वहां से जा रहे थे तभी ब्रे वायट का प्रोमो दिखा और फिन बैलर को उन्होंने चेतावनी दे दी। "I feel the need to satisfy my soul. I feel the need to put you in, not just pain, but AGONY!" - @WWEBrayWyatt to @FinnBalor #RAW pic.twitter.com/zI1oxCUTUK — WWE Universe (@WWEUniverse) July 18, 2017 WWE ऑफिशियल्स ने अभी तक कोई एलान नहीं किया है कि फिन वापसी कब करेंगे और अपना बदला कब लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से इस बार के समरस्लैम में फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ होगा। इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी की शुरुआत जून महीने में हो गई थी, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच के कारण इस दुश्मनी पर विराम लगा दिया गया। हालांकि अब इन दोनों स्टार्स का सामना समरस्लैम में होगा। इस मैच के बाद चले ब्रे वायट के प्रोमो से उनके चांस पीपीवी के लिए लगभग तय है। करीब 8 महीने की चोट के बाद फिन बैलर ने रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में वापसी की थी। पिछले साल के समरस्लैम में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए मूव की वजह से उऩ्हें कंधे में गंभीर चोट लगी थी। बैलर की वापसी की चर्चा बहुत जोरों पर थी, लेकिन वापिस आने के बाद से उन्होंने 3 में से सिर्फ 1 ही पीपीवी में मैच लड़ा है और वो चोट के कारण रैसलमेनिया का भी हिस्सा नहीं हो पाए।