रॉ में फिन बैलर ने सैमी जेन और रोमन रेंस को हराकर मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया। अब फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों सुपरस्टार्स मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई कर चुके है। वहीं विमेंस डिवीजन में एंबर मून ने अभी तक क्वालीफाई किया है। जीत के बाद बैकस्टेज में फिन बैलर ने अपना इंटरव्यू दिया। फिन बैलर ने कहा कि,"फैंस हमेशा चाहते है कि मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच लडूं। वो लोग मुझे वहां देखना चाहते है। अगले महीने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर वो फिर यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
17 जून को मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। और इस हफ्ते रॉ में दो सुपरस्टार क्वालीफाई कर चुके है। आने वाले रॉ और स्मैैकडाउन के एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स इसके लिए क्वालीफाई करते हुए नजर आएंगे। फिन बैलर फिलहाल ये कह चुके है कि वो कॉन्ट्रेैक्ट जीतकर फिर यूनिवर्सल टाइटल के लिए जाएंगे। वैसे हमेशा ये मांग उठते रही है कि उन्हें रीमैच इसके लिए मिलना चाहिए। इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर के पास है। पिछले महीने दो बार वो रोमन रेंस के लिए हरा चुके है। अब देखना होगा की मनी इन द बैंक में उनका सामना किसके साथ होगा?