WrestleMania में कॉनर मैक्ग्रेगर के खिलाफ लड़ना या फिर टीम बनाना चाहता हूं: फिन बैलर

WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने द सन से बातचीत की, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वो ऑल आइरिश टैग टीम में UFC स्टार कॉनर मैक्ग्रेगर के साथ टीम बनाना या फिर अपने साथी हमवतन खिलाड़ी को फेस करना भी पसंद करेंगे। बैलर ने कहा कि अगर वर्तमान UFC लाइटवेट चैंपियन WWE जॉइन करने का निर्णय लेते हैं तो वो रैसलमेनिया में मैक्ग्रेगर के साथ टीम बनाकर मैच लड़ना पसंद करेंगे। ब्रिटिश आउटलेट द सन की हाल के एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लगता है कि UFC के वर्तमान लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर WWE के साथ रैसलमेनिया 34 में एक मैच के लिए बात कर सकते हैं। WWE और मैक्ग्रेगर दोनों ने ही इस बात को अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है और 'द नोटोरियस वन' को विंस मैकमोहन की कंपनी के साथ साइन करना बाकी है, उसके बाद यह WWE इतिहास का सबसे बड़ी साइनिंग हो जाएगी। सनस्पोर्ट के साथ हाल में ही एक इंटरव्यू पर मैक्ग्रेगर के साथी हमवतन फिन बैलर ने दावा कि वो UFC के पूर्व फेदरवेट चैंपियन, जब WWE के लिए साइन करेंगे, तो उनके साथ टीम बनाना पसंद करेंगे। बैलर ने कहा, ''मैं आशा करता हूं कि एक स्टोरी का उदय होने का मौका रहेगा। हम सब कॉनर को रैसलमेनिया में देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं''। बैलर ने यह भी कहा कि वो मैक्ग्रेगर का सामना करना या उनके साथ टीम बनाना दोनों पसंद करेंगे। "यदि मुझे कॉनर के साथ में रिंग में उतरने का मौका दिया जाता है या फिर मुझे उनको फेस करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए काफी बड़ा होगा।'' बैलर ने यह भी बताया कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो कि अफवाहों पर अपना दिमाग नहीं खपाते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एक ऐसी अफवाह जिसमें कि मैक्ग्रेगर और WWE दोनों ही शामिल हैं, से खुद को दूर नहीं रख सकते हैं। पूर्व NXT चैंपियन को यह भी भरोसा है कि मैक्ग्रेगर वर्तमान समय में इस प्लैनेट के काफी बड़े स्पोर्ट स्टार हैं और बैलर का मानना है कि उनको साइन करना WWE के लिए ऐतिहासिक साइनिंग साबित होगी। लेखक-सौमिक दत्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now