एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग शो में नजर आए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर

फिन बैलर कल आयरलैंड के डबलिन में Over The Top Wrestling के एक इवेंट में नजर आए। फिन बैलर ने इवेंट के दौरान प्रोमो करते हुए आयरलैंड में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत के बारे में बात की और कहा कि रैसलिंग कम्यूनिटी को एक साथ आने की जरुरत है। उन्होंने इसके अलावा ऑवर द टॉप रैसलिंग की भी काफी तारीफ की।

Ad

रिकोचेट और विल ऑस्प्रे ने शो के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। फिन बैलर की अपीयरेंस की वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

youtube-cover
Ad

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब फिन बैलर किसी इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशन में नजर आए। इससे पहलो वो इंसेन चैंपियनशिप रैसलिंग (ICW) के इवेंट में भी शिरकत करने पहुंचे थे। ये शो सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान हुआ था। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली भी इस इवेंट में नजर आने वाले थे। लेकिन सर्वाइवर सीरीज की व्यस्तता के चलते वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहे। उनकी जगह फिन बैलर को बतौर रिप्लेसमेंट भेज गया और वो स्पेशल इनफॉर्सर बने।

youtube-cover
Ad

फिन बैलर पिछले अक्टूबर से बिना किसी चीज का सहारा लिए अपने हाथ को हिला पा रहे हैं। ऐसा पहली बार WWE 2K17 के प्रोमोशन के दौरान फ्रांस में देखने को मिला था। रिकवरी की बात के बाद भी फिन बैलर ने रॉयल रम्बल में वापसी की अटकलों को शांत करा दिया है। उनका मानना है कि वो रैसलमेनिया 33 में वापसी कर सकते हैं। उन्हें रैसलमेनिया 33 से पहले वापसी की उम्मीद है। फिन बैलर दिसंबर महीने के अंत तक अमेरिका आ जाएंगे। जहां वो आकर ओर्लैंडो स्थित WWE परफॉर्मेंस सैंटर में रिहेबिलीटेशन सैंटर और बर्मिंघम में ट्रेनिंग और रीहैबिलीटेशन के काम में जुट जाएंंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications