समरस्लैम के बाद से ही डब्लू डब्लू ई (WWE) से दूर रहने वाले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने इस हफ्ते NXT में वापसी कर सबको चौंका दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि बैलर NXT में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब वह इस ब्रांड में ही काम करते हुए नजर आएंगे। NXT में बैलर की वापसी के बाद एक चीज जिस पर काफी कम लोगों ने ध्यान दिया वो यह कि उन्होंने एक नया टैटू बनवाया है। हालांकि, उनके जैकेट पहने होने के कारण टैटू का कुछ ही भाग दिखाई दे रहा था।@FinnBalor has a new tattoo !!!#WWENXT #NXT #AEWDynamite #AEW #WWE #FinnBalor #WWERaw #TheRock pic.twitter.com/FesIrYNf4S— Soham Ghosale (@soham_ghosale) October 3, 2019फिन के WWE से ब्रेक लेने से पहले भी यह खबर सामने आई थी कि उन्होंने और उनकी वाइफ ने एक ही तरह का टैटू कराया था। ऐसा लग रहा है कि फिन ने ये नया टैटू WWE में वापसी के कुछ समय पहले ही बनवाया है। लेकिन जब तक फिन खुद ये टैटू नहीं दिखा देते या फिर अपने रेसलिंग गियर में नजर नहीं आ जाते, इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।अब क्योंकि फिन बैलर की NXT में वापसी हो चुकी है, इस बात की काफी संभावना है कि आने वाले समय में वह सिर्फ इस ब्रांड के लिए रेसलिंग करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, फिन ने एडम कोल के सैगमेंट में दखल देते हुए वापसी की जो यह दर्शाती है कि आने वाले समय में बैलर NXT चैंपियन के साथ फ्यूड करते हुए नजर आएंगे। अब NXT भी एक वीकली शो के रूप में USA नेटवर्क का हिस्सा बन चुका है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस शो को सफल बनाने के लिए WWE मेन रोस्टर से कुछ और सुपरस्टार्स को NXT में भेज सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं