इस बार की समरस्लैम में दो स्टार्स काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, एक फिन बैलर और दूसरे रैंडी ऑर्टन। रैंडी ने तो अगले ही दिन वापसी की, और एक अच्छा प्रोमो दिया। लेकिन फिन के बारे में कहा जा रहा है की उन्हे वापसी करने में काफी समय लगने वाला है। फिन बैलर के कंधे की चोट की सर्जरी भी हो गई है। उन्होने इसके लिए फ़िज़िकल थेरेपी लेना शुरू कर दिया है। इसी दौरान बात करते हुए फिन ने कहा की उन्हे वापसी करने में लगभग 4 महीने लगेंगे, और फिर रिंग में उतरने में उन्हे 6 महीने लग सकते हैं। फिन ने ये भी कहा की उनका पहला रिकवरी दिन काफी थकाने वाला था। WWE ने पहले ही साफ कर दिया है की फिन को वापसी करने में काफी दिन लगने वाले हैं, फिर भी कुछ लोग सोच रहे थे की फिन की चोट स्टोरी का हिस्सा है, लेकिन सच में फिन चोटिल हैं ये अब सबको पता चल गया है। समरस्लैम में चोटिल होने के बाद अगले दिन रॉ में फिन ने टाइटल छोड़ दिया था, और उसके बाद स्टेफनी मैकमैहन और मिक फॉली ने सबको बताया की यूनिवर्सल टाइटल के लिए अगले हफ्ते रॉ में टाइटल मैच होगा। जिसमें रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स, केविन ओवन्स और बिग कैस के बीच होगा।