फिन बैलर WWE के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिन्हें डैब्यू के कुछ समय बाद ही कंपनी की सबसे बड़ी बैल्ट दे दी गई। फिन बैलर ने पिछले साल डैब्यू करने के बाद समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। बैलर ने WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन होने का गौरव हासिल हुआ। फिन बैलर ने हाल ही में अपने ड्रीम रैसलमेनिया मैच को लेकर बात रखी। पहले यूनिवर्सल चैंंपियन ने कहा कि वो ट्रिपल एच, एजे स्टाइल्स, द अंडरटेकर जैसे रैसलरों के साथ रैसलमेनिया में मैच लड़ना चाहते हैं। टॉप रोप प्रेस के अनुसार फिन बैलर ने कहा, "काफी सारे रैसलर हैं, जिनके साथ मैं सिंगल्स मैच लड़ना चाहता हूं। इन रैसलरों की लिस्ट में ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का नाम शामिल है। मैं अगर चाहूं तो रैसलमेनिया पर एक साथ 8 मैच लड़ सकता है क्योंकि मैं पूरी तरह से फिट हूं।" 36 साल के फिन बैलर अपनी पहली रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्हें कंधे की चोट की वजह से रैसलमेनिया से दूर रहना पड़ा। दरअसल समरस्लैम 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए बकलबॉम्ब मूव की वजह से कंधे में गंभीर चोट लग गई थी। अगले ही दिन रॉ में उन्हें जीती हुई यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। कंधे की चोट को पूरी तरह ठीक करने के बाद उन्होंने रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में वापसी की और बैलर को वापसी पर शानदार सपोर्ट मिला। द डीमन किंग फिन बैलर फिलहाल रॉ की सर्वाइवर सीरीज़ टीम का हिस्सा हैं। पिछले महीने हुए TLC पीपीवी में फिन बैलर के डीमन किंग अवतार का सामना सिस्टर एबीगेल के साथ होने वाला था। सारी दुनिया की नजरें इस मैच पर टिकी थी, क्योंकि फैंस को सिस्टर एबीगेल का रूप देखने को मिलता। ब्रे वायट के बीमार होने की वजह से ये मैच नहीं हो पाया और बैलर का सामना एजे स्टाइल्स के साथ हुआ, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई।