WWE UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट पर बोले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर

हाल ही में ईएसपीएन के साथ एक बातचीत के दौरान WWE सुपरस्टार फिन बैलर नें आने वाले पहले WWE U.K. चैंपियनशिप टूर्नामेंट के बारें में बड़े पैमाने पर बात की। बैलर ने ब्रिटिश सनसनी विल ऑसप्रे के बारें में भी बात की और कहा की कैसे वह अपने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में चल रहे सफर से उनका प्रदर्शन और अच्छा हो सकता हैं। ऑसप्रे के न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सफर पर बोलते हुए बैलर ने कहा- “ विल ऑसप्रे नें निश्चित रुप से अविश्वसनीय चीजें की हैं। अभी वह न्यू जापान से बाहर हैं और वास्तव में उसे अपने मूल सिद्धांतों पर काम करना हैं। इससे निश्चित तौर पर विल एक अविश्वसनीय परफार्मर बनेगा और न्यू जापान में प्रदर्शन करने में सक्षम हो जाएगा। इसलिए उम्मीद है कि कुछ ही सालों में वह यहाँ शामिल किए जाएंगे।" U.K. चैंमपियनशिप टूर्नामेंट इस साल 14 और 15 जनवरी को ब्लैकपूल के एमप्रेस बॉलरुम, लंकाशायर, इंग्लैंड में होगा। 16 सदस्यीय इस टूर्नामेंट में यू.के. के सभी 4 देशों इंग्लैंड , आयरलैंड, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के रैलसर शामिल होंगे। टूर्नामेंट के प्रतिभागियों में से एक बहुमत इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों से हैं, जबकि अन्य तीन देशों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल है, और हो सकता हैं कि इनमें से कोई भी नाम WWE यूनिवर्स के लिए जाना पहचाना न हो। फिन बैलर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें सुर्खियों के रूप में लाने से उनपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। "जो रैसलर्स इसमें हिस्सा लेंगे उनका नाम किसने इसलिए नहीं सुनें होंगे क्योंकि उन्हें कभी ज्यादा फेम नहीं मिला है। ये सच है कि इसमें बड़े नाम शामिल नहीं है लेकिन इनके प्रमोशन काफी बड़े हुए है। ऐसे में किसी पर भी शक करना सही नहीं होगा।" फिन बैलर जो कि एक आयरिश मूल के हैं, और प्रो-रैललिंग में पिछले कुछ वर्षों से यू.के. के सबसे बड़े नामों में से एक उभरे है। इस टूर्नामेंट के बारे में फिन के उत्साहित होनें का कारण यह है कि इससे यहां पर रैसलिंग के दृश्य को प्रमुख रुप से बढ़ावा देनें में मदद मिलेगी। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन बैलर के अनुसार इस टूर्नामेंट से लोकल फैंस का इंटरेस्ट अपने सितारों को देखनें के लिए और बढ़ेगा, जब वह WWE नेटवर्क पर उनकी हरकतों को लाइव देखेंगे। "इस टूर्नामेंट से बेशक WWE एक नया ब्रैंड सबके सामने लेके आने वाला है, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा लोकल रैसलर्स को, वहीं इन सभी रैसलर्स को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।" 15 जनवरी 2017 को नए WWE U.K. चैंपियन के विजेता बाद, यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि यह आगे कैसे बढ़ेगा। संभावना यह है कि नया U.K. डिवीजन WWE का अपना एक शो हो सकता है, हांलाकि अभी तक इसके भविष्य के बारें में कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई हैँ। हालांकि यूके चैंपियनिशप WWE का एक सही कदम है जिससे प्रो-रैसलिंग के करोबार को फादया होगा, लेकिन होगा कि इसकी कामयाबी को वर्ल्ड की सबसे बड़ी प्रो-रैसलिंग कंपनी कैसे मैनेज करती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications