पूर्व और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने रॉ के पीपीव पेबैक में फिलहाल कोई मैच तो नहीं लड़ा लेकिन द मिज टीवी में अपनी दस्तक जरुर दी जिसको फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन शायद मिज को पसंद नहीं आया। मिज ने अपने शो में काफी सारे सवाल फिन बैलर से पूछे लेकिन फिन ने हर बार उन्हें करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं फिन ने साफ कर दिया है कि उनक अगला लक्ष्य यूनिवर्सल टाइटल जीतना है चाहे उनके खिलाफ कोई भी सुपरस्टार क्यों ना हो। What is @FinnBalor's goal now that he's back on #Raw? Simple... "I'm going to get my title back!" #WWEPaybackpic.twitter.com/ve1j05dI8B — WWE Universe (@WWEUniverse) April 30, 2017 फिन बैलर ने मिज शो में एंट्री की तो मिज ने फिन से पूछा की अब आगे क्या करने वाले है, जवाब में फिन से साफ कह दिया कि वो अपना टाइटल वापस लेना चाहते हैं। वहीं मिज ने फिन से बोला कि वो अभी ब्रॉक लैसनर के पास है जिसके बारे में बैलर ने साफ कह दिया कि उनके करियर में कई बड़े सुपरस्टार आए है जिनके खिलाफ वो जीते हैं, तो उन्हें ब्रॉक से डर नहीं लगता। देखते है कि क्या बैलर और ब्रॉक का मैच होता है या नहीं। दरअसल, पिछले साल के समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। फिन बैलर को अगले ही दिन रॉ में अपना खिताब छोड़ना पड़ा था क्योंकि समरस्लैम में हुए मैच के दौरान उन्हें सैथ रॉलिंस के बकलबॉम्ब की वजह से कंधे में चोट लग गई थी। फिन बैलर ने रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में वापसी की थी। अभी तक फिन ने सिंगल मैच में किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच नहीं लड़ा है। पेबैक में हुए मिज टीवी शो के दौरान जिस तरह की लड़ाई देखने को मिली उससे कयास लगाया जा रहा है कि मिज और फिन का कुछ वक्त तक फिउड चल सकता है। देखना होगा कि आने वाले रॉ के एपिसोड में फिन के साथ कंपनी क्या कमाल करती है।