"चोट के बाद मेरे करियर में काफी बदलाव आया और मैंने बहुत कुछ सीखा "

Ankit

In This Corner पोडकास्ट में फिन बैलर ने शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी एक साल पहले लगी चोट और WWE से जुड़ी कई सारी बातों पर चर्चा की। फिन बैलर ने लगभग 2 साल का वक्त NXT में गुजारा, जिसमें उन्होंने काफी नाम कमाया, NXT के खिताब को उन्होंने रिकॉर्ड 292 दिनों तक अपने पास रखा। इसके बाद साल 2016 में रॉ में ड्राफ्ट किया गया। उस दौरान फिन बैलर को रोमन रेंस , रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स पहले इज्जत दी गई । मेन रोस्टर में आने के बाद रोमन रेंस पर फिन बैलर ने बड़ी जीत दर्ज की और समरस्लैम में जगह बनाई। समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराया और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। मैच के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी और समरस्लैम की अगली रात रॉ उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वापस कर दिया। जिसके बाद वो बाहर हुए और रैसलमेनिया की अगली रात रॉ में फिर से वापसी की । लगभग आधे साल से भी ज्यादा WWE से दूर रहने के बाद, डीमन किंग ने बताया कि उस वक्त में उन्होंने काफी कुछ सीख लिया - "चोट के कारण मुझे प्रो-रैसलिंग से ब्रेक मिला, जो काफी लंबे वक्त बाद आया। उस दौरान मैंने अपने करियर को लेकर काफी सोचा। मुझे कभी कभी लगा कि क्या मेरा करियर आगे नहीं जाएगा। लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मुझे WWE के टॉप पर पहुंचना है। मैंने खुद पर भरोसा किया और ठान लिया कि हर परिस्थितियों में मुझे अच्छा परफॉर्म करना है। " इसके अलवा उन्होंने बताया कि मेन रोस्टर में जब उन्होंने कदम रखा था उसके बाद से उन्होंने टॉप गाय बनने का सोच लिया था। "हम सब अपने करियर के दौरान संघर्ष करते हैं। लेकिन हम सबको खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि हम सब अच्छा कर सकते हैं। मैं अपनी जगह पक्की कर रहा था। समरस्लैम के बाद मैं खुद नेक्स लेवल पर पहुंच गया। उसके बाद में खुद को मोटिवेट करता रहा , और आज डेब्यू के बाद मेरा करियर पूरा बदल गया है। अब मुझे खुद पर काफी भरोसा है। " खैर, अब फिन बैलर की वापसी हो गई, लेकिन बड़े मैच नहीं मिल पा रहे है। इस हफ्ते रॉ में केन के खिलाफ उनका मैच हुआ था, लेकिन फिन को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल उम्मीद है कि फिन बैलर सर्वाइवर सीरीज के लिए रेड टीम का हिस्सा होंगे। अगर बैलर को रॉ का कप्तान बनाया जाता है तो शायद ब्लू ब्रांड की तरफ से एजे स्टाइल्स अगुवाई कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now