फिन बैलर ने इस बार अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर खास संदेश दिया है। उन्होंने इस पोस्ट में ग्लोबल पीस को प्रमोट किया है। फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन जीतने वाले सबसे पहले रैसलर है। 2014 में WWE में डेब्यू करने के बाद से उनका करियर अभी तक शानदार रहा है। इससे पहले NXT में भी उन्होंने काफी जानदार प्रदर्शन किया था। सबसे ज्यादा लंबे समय तक NXT चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी फिन बैलर के पास ही है। फिन बैलर को न्यू जापाना प्रो रैसलिंग के जरिए भी काफी जाना जाता है। यहां वो बुलेट क्लब के सदस्य थे। WWE में इस समय वो एलियास सैमसन के साथ एक छोटी सी फ्यूड में हैं। फिन बैलर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली। इसमें उन्होेंने ऐसा संदेश दिया जिसने सभी का दिल छू लिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यहां पर ब्यूटी ऑफ लाइफ ऑन अर्थ और ग्लोबल पीस को प्रमोट करने केे बारे में फैंस को संदेश दिया। #finnfreeze Earth That's home. That's us. On it everyone you love, everyone you know, everyone you ever heard of, every human being who ever was, lived out their lives. The aggregate of our joy and suffering, thousands of confident religions, ideologies, and economic doctrines, every hunter and forager, every hero and coward, every creator and destroyer of civilization, every king and peasant, every young couple in love, every mother and father, hopeful child, inventor and explorer, every teacher of morals, every corrupt politician, every "superstar," every "supreme leader," every saint and sinner in the history of our species lived HERE. Love each other ❤️ A post shared by Finn Bálor (@finnbalor) on Jun 28, 2017 at 4:10pm PDT फिन बैलर इस समय एलियास सैमसन के साथ फ्यूड में शामिल है। हो सकता है कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में वो उनके साथ मुकाबला करें। और इसके बाद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करें।