काफी समय से अफवाहें चल रही है कि फिन बैलर को उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि विंस मैकमैहन को लगता है कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के काबिल नहीं है, जिसको देखते हुए ट्विटर पर काफी मजाकिया ट्वीट पोस्ट हुआ है।
— Finn fOreVER (@FinnBalor) December 1, 2017
ट्विटर पर ये पोस्ट होने के बाद पूर्व चैंपियन फिन बैलर ने इसके बाद अपनी प्रतिकिया सामने रखी।
FAKE NEWS @Twitter #OverAndOut pic.twitter.com/Df1fmuwPjq
— Finn fOreVER (@FinnBalor) November 30, 2017
फिन बैलर ने NXT से मेन रोस्टर में कदम रखा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए खुद को क्वालिफाई किया था। जिसके बाद समरस्लैम में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। हालांकि मैच के दौरन उन्हें चोट लगी थी जिसके चलते 24 घंटे के अंदर फिन ने टाइटल लौटा दिया। चोट के बाद बैलर ने इस साल वापसी की और बार बार टाइटल के लिए मैच की मांग की। हालांकि बताया जा रहा है कि विंस के कारण उन्हें मैच नहीं मिल पा रहा है। फिन बैलर पर ट्रॉल हो रहा है लेकिन फैंस उनके लिए मजाकिया पोस्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले WWE.com ने फैंस द्वारा वोटिंग की थी जिसमें पूछा गया था लैसनर का मैच किसके खिलाफ होना चाहिए, जिसमें सबसे ज्यादा वोट फिन बैलर के नाम थे। खैर, अभी तक फिन बैलर के लिए क्या प्लान बनाया जा रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी फिन बैलर रॉ के टॉप सुपरस्टार में से एक है, देखना होगा कि कब वो चैंपियनशिप मैच में कदम रखते हैं।
