'मैं हमेशा से अपने पहले मैच में रोमन रेंस को हराना चाहता था'

पिछले कुछ सालों में फिन बैलर WWE के लिए एक बड़े किरदार बनकर उभरे हैं। पहले वो NXT के फेस बने, NXT को ग्लोबल ब्रैंड बनाने में उनका अच्छा योगदान था। अब फिन बैलर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। काफी सारे लोग फिन बैलर को कंपनी के फेस के लिए रोमन रेंस की रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हैं, ऐसे में पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर ने रोमन रेंस के बारे में अपने विचार रखे हैं। फिन बैलर क्रिस जैरिको के पोडकास्ट में नजर आए, जहां उन्हें रोमन रेंस की इन रिंग क्वालिटी समेत काफी सारी चीजों पर अपनी बात रखी। फिन बैलर ने ड्राफ्ट के बाद मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस का सामना करने पर बात की और उनकी रिंग क्वालिटी की तारीफ की। फिन बैलर का मानना है कि रोमन रेंस की इन रिंग क्वालिटी बेहद शानदा है। बैलर ने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा, वो रिंग में बेहद ही शानदार हैं। फैंस द्वारा उनको नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलने पर अचंभा होगता है। जब वो रिंग में होते हैं तो उनके खिलाफ लड़ना शानदार अनुभव था। जब मैं उनके खिलाफ मैच में लड़ा तो मुझे पता चला कि वो कितने अच्छे हैं। बैलर का डीमन किंग अवतार सामने आने के बाद काफी लोगों का मानना है कि बैलर अंडरटेकर के ड्रीम विरोधी हो सकता है और अगर इन दोनों का सामना हो, तो ये मैच रैसलमेनिया का मेन इवेंट बन सकता है। फिन बैलर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी रैसलमेनिया में डैडमैन का मुकाबला करने के बारे में सोचा है, इस पर जवाब देते हुए बैलर ने बताया, "पिछले रैसलमेनिया से पहले जब अंडरटेकर के मैच की घोषणा भी नहीं हुई थी। तब मैं अपने मन में ही सोच रहा था कि काश ये मैच हो औऱ मैं डीमन बनकर आऊं। चाहे मुझे हार भी मिलती, लेकिन तब भी मेरी ही जीत होती"। फिन बैलर ने कहा कि उन्होंने सपना देखा था कि मैं अपने पहले ही मैच में रोमन रेंस को हराया, जोकि उन्होंने हासिल भी किया। बैलर ने कहा, "मैं हमेशा ही सोचता था कि अगर मैं रॉ में डैब्यू करता हूं तो मैं पहले ही मैच में रोमन रेंस को हराना चाहूंगा। मैंने अपने दोस्तो को ऐसा बोला हुआ था"।