साल 2017 का अंत हो चुका है, WWE के कई सुपरस्टार के लिए ये साल शानदार रहा जबकि कुछ सुपरस्टार के लिए साल अच्छा नहीं रहा। कर्ट हॉकिंस का नाम भले ही फैंस अपने फेवरेट स्टार्स में ना लेते हों, लेकिन 2017 में उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जो कोई भी रैसलर कभी हासिल नहीं करना चाहेगा। कर्ट हॉकिंस की WWE में लगातार मैच हारने की स्ट्रीक ने 152 का आंकड़ा छू लिया है। वो पिछले 152 मैचों से लगातार हार रहे हैं, वो आखिरी बार किसके खिलाफ जीते थे, ये बात किसी को भी याद नहीं होगी। जो भी उनके खिलाफ लड़ता है, उन्हें आसानी से हराकर चला जाता है। साल का अंत होने पर फिन बैलर ने कर्ट हॉकिंस की हार की स्ट्रीक पर चुटकी लेते हुए कहा, "साल 2017 की बड़ी चीजों की बात करेंगे तो उसमें कर्ट हॉकिंस की स्ट्रीक जरूर शामिल होगी।"
कर्ट हॉकिंस की इन हारों के मैचों में लाइव इवेंट्स और रॉ के मैच शामिल हैं। फिन बैलर और कर्ट हॉकिंस काफी अच्छे दोस्त हैं। बहुत मौकों पर दोनों ही सुपरस्टार्स को साथ घूमते और एक्सरसाइज़ करते हुए देखा गया है। इससे पहले भी जुलाई 2017 में भी फिन बैलर ने कर्ट हॉकिंस द्वारा हार की सैंचुरी लगाने पर ट्वीट किया था।
आपको बता दें कि कर्ट हॉकिंस का असली नाम ब्रायन मयर्स है, इन्होंने WWE को फिर से 2016 में ज्वाइन किया। इससे पहले वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थे। इनका डेब्यू अक्टूबर में नो मर्सी पे-पर-व्यू में हुआ लेकिन किसी रैसरल के तौर पर नहीं। फिर कर्ट कुछ मैचों के लिए खुद को सही तरीके से तलाशते रहे थे। वहीं नवंबर के पहले एपिसोड में कर्ट हॉकिंस का पहला मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ लेकिन सात सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद लगातार मैचों में कर्ट हॉकिंस को हार ही मिली।