इस बार की रॉ कई लोगों के चौंकाने वाली और कई लोगों के लिए निराशा भरी रही। चौंकाने वाली उन लोगों के लिए जो फिन बैलर की जीत से काफी उत्साहित थे, और रोमन रेन्स की हार से उनके फैंस काफी हताश हैं। फिन बैलर ने रॉ के मेन इवैंट में रोमन को हराकर समरस्लैम में सैथ के सामने लड़ने का मौका जीता, अगर वो जीते वो पहले WWE यूनिवर्सल चैम्पियन होंगे। इस जीत से फिन भी काफी खुश हैं, उन्होने इस जीत के बाद कहा,"NXT को इतना बड़ा ब्रैंड बनाने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए काफी गर्व की बात है, इस बार की रॉ में जो भी हुआ वो 16 सालों की मेहनत और कई लोगों की मदद का नतीज़ा है। "लेकिन मैं किसी भी गलतफ़हमी में नहीं हूँ, मुझे पता है की रॉ बस एक रात थी, और ये बस शुरुआत है। जहां में जाना चाहता हूँ अगर उसके लिए मुझे और 16 साल देने पड़ें तो मैं इसके लिए भी तैयार हूँ।" आपको बता दें की फिन बैलर NXT के एक बड़े स्टार हैं, और उन्हे रैसलमेनिया में ही डैब्यु करना था, पर ट्रिपल एच ने इस डैब्यु को आगे के लिए टाल दिया। क्योंकि ट्रिपल एच की दिमाग में कुछ और ही प्लैन्स थे। अब देखते हैं की आगे फिन को WWE से कितना और पुश मिलता है। वैसे ज़्यादातर फैन अभी इस मूव से खुश हैं।