WWE ने रॉ में एलान किया कि अगले हफ्ते फिन बैलर, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज और मैट हार्डी के बीच फैटल 4 वे मैच होगा और उस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार क्वालीफाई करेगा एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए। अब तक रोमन रेंस, द मिज, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस और जॉन सीना ने इस मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस एलान के बाद WWE ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का इंटरव्यू लिया गया और उनसे पूछा गया कि इस मौके के बारे में आपकी क्या राय है? इसके जवाब में बैलर ने कहा, "मुझे बस एक मौके की ही तलाश थी औऱ अब वो मुझे मिल गया है। मैं अगले हफ्ते रॉ में ब्रे वायट, मैट हार्डी और अपोलो क्रूज को हराऊंगा। इसके बाद मैं एलिमिनेशन चैंबर मैच को भी अपने नाम करूंगा। अंत में मैं रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा।" EXCLUSIVE: Give @FinnBalor​ an inch in next week's Second Chance #Fatal4Way Match, and he'll take a mile! #RAW pic.twitter.com/yQSXVf5ME9 — WWE (@WWE) February 6, 2018 आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुए एलिमिनेशन चैंबर क्वालीफाइंग मैच में फिन बैलर को जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस हफ्ते WWE ने फैटल 4वे मैच का एलान करते हुए उन्हें बहुत बड़ा मौका दिया है औऱ वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। फिन बैलर ने रॉ में कार्ल एंडरसन के साथ टीम बनाकर रिवाइवल को हराया था। फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार थे, लेकिन चैंपियन बनने के अगले ही दिन उन्हें चोट के कारण अपनी चैंपियनशिप को खाली करना पड़ा। हालांकि बैलर ने जब से चोट के बाद वापसी की है, उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच नहीं मिला है। बैलर अब रॉ और उसके बाद एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हासिल करके रैसलमेनिया में जगह बनाना चाहेंगे।