Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र ने जब ये ट्वीट किया कि फिन में वो बात नहीं है जिसकी वजह से विंस उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच रॉयल रम्बल में एक मैच को अनुमति प्रदान करें तो फिन ने उसका जवाब एक बहुत ही खास अंदाज़ में दिया, जिसमें वो मौजूदा समय के विंस मैकमैहन के खास रैसलर रोमन रेंस पर हावी दिख रहे हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फिन में एक कमाल की शक्ति है और शायद यही कारण है कि अपने मुख्य रोस्टर में आने के महज 27 दिनों के अंदर वो चैंपियन थे और वो भी पहले यूनिवर्सल चैंपियन। इस समय ब्रॉक चैंपियन हैं, और कई लोगों का ये कहना है कि वो छोटी कद वाले रैसलर्स के साथ बहुत अच्छा काम नहीं करते हैं, लेकिन अगर आप उनके मौजूदा मैचों को देखें तो उन्होंने अपने से छोटी कद काठी वाले एजे स्टाइल्स के साथ भी एक अच्छा मैच ही लड़ा है। इसके साथ ही उनके पास एक रीमैच का विकल्प भी मौजूद है। इस हफ्ते वो समोआ जो के हाथों एक मैच के दौरान अचेत हो गए थे, पर हम ये उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही अपनी पुरानी जगह पर आ जाएंगे। इस समय ये बात गौर करने वाली है कि ब्रॉक ने अगर रॉ के किसी एक उच्च रैसलर से लड़ाई नहीं की है तो वो फिन है। ये दोनों अगर एक मैच में है तो ब्रॉक इन्हें चित कर देंगे, लेकिन अगर ये एक अच्छे मैच के लिए जाते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूँ, और इस मैच के लिए उत्साहित भी हूँ। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला