Raw में हुई करीब 8 महीने बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर की वापसी

Ankit

आखिरकार जिस पल का इंतजार रॉ को था वो नजारा देखने को मिला, क्योंकि करीब एक साल बाद पहले और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने रिंग में वापसी कर ली है। फिन बैलर ने रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के साथी रैसलर के रुप में वापसी की। वापसी के बाद सैथ के साथ टीम बनाकर फिन बैलर ने समोआ जो और यूएस चैंपियन केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ा।

इस मैच में भी फिन बैलर की वहीं स्किल्स देखने को मिली जिसके लिए वो जाने जाते है। फिन की जैसे ही एंट्री हुई पूरे यूनिवर्स में जोश बढ़ गया। इस मैच को फिन ने अपने अंदाज में ही जीत लिया। फिन की वापसी को देखर पूरा WWE यूनिवर्स काफी खुश दिखा। इससे पहले उम्मीद थी कि रैसलमेनिया 33 में फिन बैलर वापसी कर सकते हैं लेकिन ग्रैंड स्टेज पर फिन ने फैंस के सामने शिरकत नहीं की।

दरअसल इस मैच के लिए पहले क्रिस जैरिको सैथ के पार्टनर थे लेकिन मैच से पहले ओवंस और समोआ ने जैरिको पर अटैक कर दिया। जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने इस मैच के लिए नए जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से नए पार्टन की मांग की। हालांकि उस वक्त कर्ट ने किसी नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन जब मैच शुरु होने वाला था तब फिन बैलर की शानदार एंड्री हुई। पिछले साल समरस्लैम में फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कंधे पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने खिताब तो जीत लिया लेकिन अगली रात उन्हें लौटना पड़ा। चोट के कारण फिन को लगभग एक साल के लिए रिंग से दूर होना पड़ा। खैर, अब फिन ने वापसी कर ली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपंनी ने फिन के लिए प्लान तैयार कर लिए होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में कंपनी फिन बैलर को किस तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कार्ड में डालती है, या फिर कुछ वक्त के लिए फिन को खिताब से दूर भी रहना पड़ सकता है।