WWE ऑफिशियल्स ने अभी तक एलान नहीं किया है कि फिन बैलर कब रिंग में वापसी कर रहे हैं लेकिन उससे पहले खुद फिन ने NXT के रिंग में अपनी दस्तक दे दी। हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं खेला लेकिन अपने इरादें साफ कर दिए है कि वो कितनी जल्दी रिंग में लौटने वाले हैं। फिन ने मैच के दौरान स्पेशल एंट्री मारी। फिन फिजिकल फिट दिखे और उन्होंने बॉबी रुडे पर जमकर अटैक किया।
फिन बैलर ने कहा कि वो जल्द वापसी करने वाले है साथ ही उनकी निगाहें सिर्फ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर है। उम्मीद है कि फिन 22 मार्च के एपिसोड में नजर आ सकते है , वहीं फिन को अभी लाइव इवेंट के लिए एडवार्टाइज किया जा रहा है। फिन बैलर काफी अच्छी शेप में है और रिंग में आने के लिए उतावले है। फिन लंबे वक्त से चोट के कारण बाहर थे। लेकिन अब लगता है कि कुछ ही हफ्तों में फिन का फिनोमिनल रुप देखने को मिलेगा। फिन ने अपनी फोटो भी ट्विट की है। जिसमें वो जबरदस्त लग रहे है।
फिन ने NXT में शिरकत की और जीम में वर्क आउट करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की जिससे लग रहा है कि आने वाली रैसलमेनिया में फिन का मैच हो सकता है या फिर वो एक स्पेशल एंट्री कर सकते है। हालांकि अब तक तय नहीं किया गया है कि फिन का मैच किसके खिलाफ होगा लेकिन उन्होंने केविन ओवंस को चुनौती दे दी है। बैलर अब 10 मार्च, 11 मार्च और 26 मार्च को लाइव इवेंट में काम करने वाले है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि रॉ में उनकी वापसी कब होती है और केविन ओवंस से उनका फिउड कैसे दिखाया जाता है, हालांकि एक झलक से जब फैंस इतने जोश में है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब वापसी होगी को WWE यूनिवर्स का क्या हाल होगा।