समरस्लैम पीपीवी के दौरान हुए प्रेस वार्ता में द डीमन किंग फिन बैलर ने इस बात का खुलासा किया कि वो आगे जाकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से भिड़ना चाहते हैं।
फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले सबसे पहले सुपरस्टार थे और उन्हें इस टाइटल के लिए कभी भी हराया नहीं गया था। द डीमन किंग को अपने टाइटल को कंधे में लगी चोट के कारण छोड़ना पड़ा। शुरूआत में अफवाह थी कि वो इस साल के समरस्लैम के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे, लेकिन बाद में उनके मैच को ब्रे वायट के साथी ही बुक कर दिया गया और बैलर ने इस मैच को अपने नाम भी किया। ब्रॉक लैसनर के साथ मैच के बारे में बात को लेकर द डीमन किंग ने कहा कि वो लैसनर से बिल्कुल भी नहीं डरते और वो फ्यूचर में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज भी करना चाहते हैं। बैलर ने कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर से बिल्कुल भी नहीं डरता और मुझे उनके सामने डटकर खड़ा होना है। भले ही मुझे सुप्लेक्स सिटी के सैर करना अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन मैं बीस्ट के साथ रिंग में खड़े होकर उन्हें कहना चाहता हूं, मैं उनसे डरता नहीं हूं और मैं उनका सामना कर सकता हूं।" फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच यह एक ऐसा मैच है, जिसे फैंस अबतक नहीं देख पाए हैं और WWE को इस मैच को कराने की योजना बनानी चाहिए। फिन बैलर ने समरस्लैम पीपीवी में डीमन पर्सोना अपनाते हुए ब्रे वायट को हराया। अबजब उनकी फिउड ब्रे के साथ खत्म हो चुकी है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉ की क्रिएटिव टीम उनके लिए आगे के लिए क्या सोचती है। अभी भी बैलर का सामना लैसनर से रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर दोनों ही काफी यूनिक सुपरस्टार हैं और यह साथ में आकर काफी कमाल कर सकते हैं और इसलिए फैंस को इस मैच का इंताजार है।