WWE ने हाल ही में पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर का इंटरव्यू पोस्ट किया। जब फिन बैलर से पूछा गया कि वो मेन रोस्टर में किसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो उन्हें अपने समरस्लैम प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस का ही नाम ले लिया। फिन बैलर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "आप सोच रहे होंगे कि मैं अगली फाइट को लेकर बिल्ड अप बना रहा हूं लेकिन काफी लंबे समय से मेरे और सैथ रॉलिंस के बीच इज्जत और प्रतियोगिता की भावना रही है। हम दोनों एक दूसरे के काम की काफी इज्जत करते हैं। हम एक दूसरे को साबित करना चाहते हैं कि दोनों में से बेहतर कौन है"। फिन बैलर समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का मुकाबला करेंगे। काफी सारे फैंस उन्हें कंपनी के लिए भविष्य का फेस मानने लगे हैं। इस पर फिन बैलर ने अपनी राय दी। फिन बैलर के मुताबिक, "लोग हमेशा ही आप पर कोई न कोई लेबल जरुर लगाएंगे। लोग मुझे भविष्य के लिए कंपनी का फेस भी कह सकते हैं, लेकिन मैं ये काम पिछले 16 साल से कर रहा हूं। मुझे रिंग के अंदर मेरी काबिलियत पर पूरा विश्वास है। मैं WWE और रॉ में भले ही नया हूं, लेकिन मैं रिंग में नया नहीं हूं"। इन सब बातों के अलावा फिन बैलर ने NXT छोड़ने और भविष्य के बारे में भी बातचीत की।