Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार फिन बैलर फरवरी के अंत में नहीं तो मार्च की शुरुआत में WWE में वापसी कर सकते हैं। फिन बैलर सबसे ज्यादा समय के लिए NXT चैम्पियन रहने वाले इकलौते सुपरस्टार हैं। वो 292 दिनों तक चैम्पियन रहे थे और उनके रन को समाओ जो ने मैसाचुसेट्स में हुए लाइव इवेंट के दौरान खत्म किया था। NXT में आने से पहले बैलर न्यू जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा थे, जहां वो 3 बार IWGP जूनियर हैविवेट चैम्पियन बने और साथ में 2 बार NWA ब्रिटिश कॉमनवैल्थ चैम्पियन भी बने। Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक, "फिन बैलर के रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद थी, लेकिन वो मेडिकली फिट नहीं थे। वो फरवरी के लास्ट में नहीं तो मार्च के महीने में वापसी कर लेंगे। वो रैसलमेनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं।" समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैम्पियन थे, रॉलिंस ने जब उन्हें रिंगसाइड पर पावरबॉम्ब दिया, जिसके बाद उनका कंधा टूट गया। उसके बाद उन्हें रॉ में अपने टाइटल को ड्रॉप करना पड़ा। बैलर ने कहा कि वो अपनी चोट को और नहीं बढ़ाना चाहते है, इसलिए वो वापसी में जल्दी नहीं करना चाहते। वो ठीक होकर ही रिंग में वापसी करना चाहते हैं। बैलर रॉयल रंबल में नज़र नहीं आए, लेकिन वो रैसलमेनिया से पहले जरूर वापसी करना चाहेंगे। बैलर को रैसलमेनिया 33 के पहले पोस्टर में भी जगह दी गई थी। अफवाह को अगर सच माने तो, बैलर सीधे ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कोशिश करेंगे। फैंस को उनकी वापसी के बाद बैलर और केविन ओवंस के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। प्रो रैसलर्स चोट के बाद वापसी करते है और देखना होगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। हम उम्मीद करते है कि वो फिट होकर ही वापिस आए।