WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने हाल ही में ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) से जुड़़ने वाले क्रिस जैरिको के साथ फोटो शेयर की थी। हालांकि, 'द डीमन किंग' द्वारा इस तरह के पोस्ट का सिलसिला जारी रहा और अब उन्होंने AEW के एक और स्टार के साथ खुद की फोटो ट्वीट की है।द यंग बक्स, कोडी रोड्स और हैंगमैन पेज लगातार इंडिपेंडेंट सर्किट पर खोज जारी रखे हुए हैं ताकि वे अपने प्रमोशन के लिए कुछ और स्टार्स को साइन कर सकें।pic.twitter.com/fEhR1ftuHZ— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) February 6, 2019रिपोर्ट्स की माने तो AEW एक टॉप WWE सुपरस्टार को साइन करने का इच्छुक है और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर लगातार ट्वीट करके अपने AEW जाने की संभावनाओं को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। हाल ही में क्रिस जैरिको के साथ पोस्ट करने के बाद इस बार बैलर ने सोशल मीडिया पर AEW स्टार पैक (WWE में नेविल) के साथ फोटो शेयर की है।1 जनवरी, 2019 को पूर्व बुलेट क्लब मेंबर्स कोडी रोड्स और द यंग बक्स ने ऑफिशियली अपने खुद के प्रमोशन का अनावरण किया था, जिसका नाम आल एलीट रैसलिंग है। एलीट तिकड़ी ने अनावरण के समय द खान फैमिली के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की थी।शाहिद खान और टोनी खान जैसे कारोबारियों के साथ पार्टनरशिप करने के बाद AEW ने ऑफिशियली क्रिस जैरिको, जिमी हावोक, ब्रिट बेकर और वर्तमान ड्रैगन गेट स्टार पैक जैसे रैसलर्स को साइन करने में सफलता हासिल की है। इन सभी स्टार्स का AEW की पहली बैच की साइनिंग के रूप में अनावरण किया गया था।पहले के समय में नेविल के रूप में मशहूर रहने वाले पैक सालों से फिन बैलर के अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने पहले जापान में एक साथ ही रैसलिंग की थी और फिर बाद NXT आने के साथ ही मेन रोस्टर पर भी अपना डेब्यू किया था।Get Wrestlemenia 35 news in Hindi here