ब्रॉक लैसनर के साथ WrestleMania में मैच लड़कर उन्हें हराना चाहता हूं: फिन बैलर

b9abb-1510083310-500

सवाल: ये पहली बार होगा जब आप इंडिया में परफॉर्म कर रहे होंगे, तो आप नई दिल्ली के अपने फैंस से क्या एक्सपेक्ट कर रहे हैं? जवाब: WWE ने एक लंबे समय के बाद इंडिया का टूर प्लान किया है तो मैं ये उम्मीद कर रहा हूँ कि हमारे फैंस भी एक्साइटेड होंगे, और वो दोनों ही दिन बडी संख्या में आएंगे और खूब लाऊड भी होंगे। हम उन्हें एक अच्छा शो देंगे।


सवाल: कविता देवी ने हाल में ही WWE के साथ साइन किया है और वो में यंग क्लासिक का हिस्सा भी रही हैं, तो क्या हम आने वाले समय में और इंडियन रैसलर्स को WWE में देख सकते हैं? जवाब

: ये इंडियन सुपरस्टार्स के लिए एक अच्छा मौका है। वो काफी इम्प्रेसिव है। वो इस समय परफॉरमेंस सेन्टर में ट्रेनिंग कर रही हैं। हमारे पास बहुत अच्छे ट्रेनर्स हैं। मैंने अपने करियर के डेढ़ साल वहां के बेहतरीन कोचेज़ मैट ब्लूम, टैरी टेलर, रॉबी ब्रूकसाइड और जॉनी सेंट के साथ बिताए हैं। अब वहां पर एक नए कोच हैं, जो मेरे भी कोच थे जॉनी मॉस जिनके साथ वो काम करेंगी। वहां पर साराह अमाटो भी हैं जो विमेन्स रेवोल्यूशन के पीछे एक बड़ा फोर्स हैं। वो इस समय एक लर्निंग के अंतर्गत है और परफॉर्मेंस सेंटर में बहुत ही अच्छे लर्निंग ट्री के नीचे हैं, जो उनके परफ़ॉर्मर रूप को काफी आगे ले जाएगा। मुझे लगता है कि उनका फ़्यूचर ब्राइट है।


सवाल: केन पिछले कुछ हफ्तों से आपके साथ लड़ रहे हैं। क्या हम आने वाले समय में डीमन केन बनाम डीमन किंग देख सकते हैं? जवाब

: इसका जवाब आपको विंस मैकमैहन ही दे सकते हैं। मुझे आप किसी भी मैच में डाल दीजिए, जीतूँगा मैं ही। मैच बनाने का अधिकार उनके पास है और अगर कभी भी डीमन केन बनाम डीमन किंग होता है तो डीमन किंग ही जीतेगा।


सवाल: ब्रॉन स्ट्रोमन के राइज़ के बारे में आप क्या कहेंगे? जवाब

: उनका राइज़ बहुत तेज़ रहा है, और उनका फॉल भी तेज हो सकता है। मुझे लगता है कि वो अगर खुद को इस तरह से रखेंगे तो वो खुद को बर्न आउट कर देंगे। जितने बड़े आप होते हैं, उतनी ही बड़ी उनकी फॉल भी होती है। पिछले 17 सालों में मैंने उनसे बड़े लोगों को पटखनी दी है। वो एक बिग टफ गाए है, लेकिन अगर उन्होंने रिंग में मुझसे दो दो हाथ किए तो मैं उनका बुरा हाल कर दूंगा मैंने उनसे बड़े और स्ट्रॉन्गर लोगों को पटखनी दी हुई है, और मैं उनसे डरता नहीं हूँ।


cb246-1510083561-500 सवाल: पीट डन ने रॉ ओर डेब्यू कर दिया। आप उनके फ़्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स के बारे में क्या सोचते हैं? जवाब

: पीट डन में जबरदस्त पोटेंशियल है। वो यंग हैं और अभी भी रोप्स से जुड़ी हुई बारीकियां सीख रहे हैं, और इस बीच में उन्होंने परफॉर्मेंस सेन्टर के साथ साथ यूके में भी अच्छा नाम कमाया है। अगर वो थोड़ा समय और देते हैं, उसके बाद NXT से होते हुए मेन शोज़ में आते हैं, तो उनके पास एक अच्छा खासा अनुभव होगा। वो फ्यूचर हैं और हम ये चाहेंगे कि वो खुद को समय दें, क्योंकि खुद को बर्न आउट करने से कोई लाभ नहीं होगा।


सवाल: जापान को 8 साल देने के बाद, आखिर वो क्या चीज़ थी जिसने आपको WWE आने के लिए प्रेरित किया? जवाब

: एम्बिशन। मैंने जापान में सबको मारा और साथ ही यूरोप में भी। अब सिर्फ WWE ही बचा है जहां पर मैं सबको हराना चाहता हूँ, और मैं आधे तक पहुँच भी गया हूँ, सिर्फ एक ही इंसान बचा हुआ है और वो हैं ब्रॉक लैसनर।


सवाल: आपने दुनियाभर में रैसलिंग की हुई है तो आप WWE, यूके और जापान की रैसलिंग में क्या फर्क पाते हैं? जवाब

: जब मैं जापान या यूके में रैसल करता था तो वहां पर एक एरीना होता था जहां पर कुछ लोग आए, और अगर उन्हें वो मैच देखना हुआ तो देखा वरना चले गए, और इसकी वजह से हमारी रीच भी कम होती थी। WWE एक ग्लोबल कम्पनी है, और उसपर उसका नेटवर्क असल में हमें पूरी दुनिया तक पहुँचा देता है। WWE ने सिर्फ अपने माध्यमों से ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों में उनकी पाटर्नर टीवी के माध्यम से मुझे कहां पहुंचा दिया। अब यहीं को ही देख लीजिए। मैंने कभी भी इंडिया में परफॉर्म नहीं किया है लेकिन मेरे फैंस यहां भी हैं, और ये सब मुमकिन हुआ है WWE की वजह से।


सवाल: रैसेलमेनिया 34 अब ज़्यादा दूर नहीं है, तो आप किसे चैलेंज करना चाहेंगे? जवाब

: ये एक दिलचस्प सवाल है। इसका जवाब मैं ये दूंगा कि मैं वो चैंपियनशिप जीतना चाहूँगा जो मैं कभी हारा ही नहीं, तो इसलिए मैं चुनूँगा ब्रॉक लैसनर, और आप सोचिए ये रेसलमेनिया पर कितना अच्छा लगेगा: फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: अमित शुक्ला