फिन बैलर ने नई टीम बनाने की ओर इशारा किया

फिन बैलर ने एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और उनकी एक्शन फिगर मौजूद है। उस फोटो में द क्लब ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के साथ थे, तो उनके हाथ में WWE यूनिवर्सल टाइटल था। काफी समय से यह अफवाहें सामने आ रही है कि डीमन किंग और बुलट क्लब मेम्बर गैलोज और एंडरसन के साथ मिलकर NJPW और रिंग ऑफ ऑनर की तरह टीम बना सकते हैं। अब लग रहा है कि वो अफवाहें सच हो सकते हैं, क्योंकि बैलर ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर पोस्ट की।

Ad

A post shared by Finn Bálor (@finnbalor) on Apr 19, 2017 at 4:56pm PDT

फिन बैलर ने NJPW में यंग बक्स, एंडरसन और गैलोज के साथ मिलकर बुलट क्लब बनाई, जोकि एक हील फैक्शन था। जापान से आने वाली गिमिक में से यह काफी सफल हुई। फिन बैलर के जाने के बाद भी बुलट क्लब बंद हुआ और उनके जाने के बाद एजे स्टाइल्स और कैनी ओमेगा इस ग्रुप के लीडर के तौर पर उबरकर आए। फैंस को इंतजार था कि WWE में भी बैलर क्लब क्लब के रूप में दूसरी बुलट क्लब देखने को मिले। फिन बैलर की वजह से फैंस की खुशी पूरी हो सकती है। हालांकि अब तक इस बात की कोई पुष्टी नही हुई है और साथ में ही इस पिक्चर में शामिल तीनों सुपरस्टार्स का चैम्पियन बनना बाकी है। लेकिन फिर भी इससे बुलट क्लब बनने की ओर इशारा मिल रहा है, जोकि फ्यूचर में बन सकता है। पिछले हफ्ते रॉ में फिन बैलर को कंकशन का सामना करना पड़ा था, जिससे अभी भी वो उबर रहे हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में फिन बैलर हील बनकर बैलर क्लब के लीजर बन सकते हैं। WWE बुलट क्लब की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहेगी और बैलर का हील बनना आने वाले समय में रॉ में होना ही है। रॉ इस ग्रुप को बनाकर कई अलग और रोचक स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications