WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने अगस्त महीने में अपना टाइटल छोड़ने के बाद आज पहली बार रिंग में वापसी की और उन्हें फैंस से जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। बफैलो में हुए लाइव इवेंट के दौरान बैलर की वापसी हुई और उन्होंने क्रिस जैरिको, सैमी जेन के साथ जोड़ी बनाई और ट्रिपल एच, समोआ जो और केविन ओवंस को हराया। इस मैच में जीत के बाद बैलर ने फैंस को धन्यवाद दिया, साथ ही पिक्चर पोस्ट की और उसमें लिखा की वो जल्द ही WWE के कैमरे में नजर आएंगे। इसका मतलब ये है कि वो जल्द ही अब कुछ दिनों में मंडे नाइट रॉ में नजर आ सकते है।
पिछले साल समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बने थे, और उसके बाद वो चोटिल हो गए, तब से वो रिंग में नजर ऩहीं आए। रैसलमेनिया को अभी 3 हफ्ते बांकी है, ऐसे में अब इसके बाद पूरी उम्मीद की जा रही है कि बैलर एक बड़ा दांव खेल सकते है और वो जल्द वापसी करेंगे। इसके बाद वो रैसलमेनिया में भी जलवा बिखेर सकते है। बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आ सकते थे, लेकिन अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर और गोल्डबर्ग आमने-सामने हैं। और बैलर को अब इंतजार करना पड़ेगा। पोस्ट रैसलमेनिया लाइव इवेंट में उन्हें रूसेव के साथ एडवर्टाइज किया गया है, जिसका मतलब है कि वो रैसलमेनिया में उनके खिलाफ फाइट कर सकते है। मंडे नाइट रॉ को भी कुछ ही दिन बचे है। अब फैंस भी उनकी वापसी का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते है। देखने वाली बात ये भी होगी की वो किसके साथ लड़ाई करते हुए नजर आएंगे। रुसेव के साथ उन्हें एडर्वटाइज किया गया है। हो सकता है कि रूसेव के साथ वो फाइट करते हुए नजर आए। खैर अब फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है क्योंकि काफी लंबे वक्त से वो रिंग में नजर नहीं आए है।