WWE ने हाल ही में घोषणा की है कि 6 NXT स्टार्स को ड्राफ्ट के दौरान मेन रोस्टर में लाया जाएगा। ये स्टार्स रॉ या स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। ये घोषणा इशारा करती है कि फिनर बैलर और नाकामुरा जैसे स्टार्स मेन रोस्टर में एंट्री कर सकते हैं। पिछली रात को कैंटकी में WWE ड्राफ्ट से पहले NXT का लाइव इवेंट हुआ, जिसमें 10 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, ये शो का मेन इवेंट था। फिन बैलर, नाकामुरा, अमेरिकन एल्फा और बेयली ने रॉबी रोड, समाओ जो, एलेक्सा ब्लिस और द रिवाइवल की टीम को हराया। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक मैच खत्म होने के बाद पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर ने क्राउड को संबोधित किया। फिन बैलर ने कहा कि जो भी रैसलर इवेंट के दौरान मौजूद रहे, उन्हें जल्द ही अपना रैसलमेनिया मूमेंट मिलेगा। उन्होंने फिर कहा कि नाकामुरा, अमेरिकन एल्फा और बेयली ये सब "NXT" हैं। लाइव इवेंट से पहले फिन बैलर दर्शकों से रूबरु होने के लिए फेसबुक से लाइव आए। टॉम फिलीप ने ड्राफ्ट से जुडा हुआ सवाल फिन बैलर से पूछा। फिन बैलर ने जवाब देते हुए कहा, "मुझे ड्राफ्ट के बारे में कुछ भी नहीं पता। मुझे नहीं मालूम कि इसमें रॉ या स्मैकडाउन के लोगों को डाफ्ट किया जाता है या फिर पूरी WWE यूनिवर्स को ड्राफ्ट करते हैं"।