WWE ड्राफ्ट में इस बार फिन बैलर (Finn Balor) को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। फिन बैलर ने रेड ब्रांड में अपने संभावित फ्यूचर मैचों को टीज भी कर दिया है। इंस्टाग्राम के जरिए फिन बैलर ने इस बार रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स को चुनौती दे दी है। वैसे पिछला कुछ समय बैलर के लिए अच्छा नहीं रहा है। WWE Raw में फिन बैलर लड़ेंगे कई ड्रीम मैचWWE Extreme Rules में पिछले महीने रोमन रेंस ने फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया था। सबसे बड़ी बात ये थी कि बैलर को अपने डीमन अवतार में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते WWE Crown Jewel में King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने को मिला था। फिन बैलर को इस मैच में जेवियर वुड्स ने हराया था। वैसे इस हार के बाद फैंस भी चौंक गए थे।इंस्टाग्राम पर बैलर ने इस बार खास तस्वीर पोस्ट की। Raw में अपने फ्यूचर संभावित मैचों की लिस्ट यहां पर बैलर ने पेश की। केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस भी इसमें शामिल है। बैलर की पहले भी इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ राइवलरी हो चुकी है। नए टैलेंट्स रिडल और कीथ बीयरकैट ली भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा ऐज और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज भी पोस्ट में नजर आए। View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)हाल ही में WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने भी बैलर को लेकर बड़ा बयान दिया था। रे मिस्टीरियो ने कहा था कि वो बैलर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। दोनों इस समय एक ही ब्रांड में है और ये राइवलरी आगे देखने को मिल सकती है। वैसे इस हफ्ते रेड ब्रांड में ये दोनों फैटल 4वे मैच में आमने-सामने आए थे। ये मैच सैथ रॉलिंस ने जीता। ये बात तो तय है कि बैलर को रेड ब्रांड में पुश दिया जाएगा। अब इसकी शुरूआत कब होगी ये देखने वाली बात होगी। बैलर कई ड्रीम मैच रेड ब्रांड में लड़ सकते हैं। ऐज के साथ भी उनका ड्रीम मैच फैंस देखना चाहते हैं। अब देखना होगा कि बैलर की स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार के साथ सबसे पहले शुरू होगी।