पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने वापसी को लेकर उम्मीद जताई है। हाल ही में फइन बैलर ने रॉयल रम्बल में वापसी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की। जिसके बाद रॉयल रम्बल के दौरान उनकी वापसी को लेकर काफी बातें फिर से शुरु होने लगी है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक फिन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसका कैप्शन 30 था, जिसके बाद इस तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं कि फिन बैलर रॉयल रम्बल में 30 प्रतियोगी के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। It's December 30 #30 A photo posted by Finn Bálor (@finnbalor) on Dec 30, 2016 at 9:27am PST आपको बता दें कि फिन बैलर को समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में चोट लगी थी हालांकि फिन बैलर मैच जीत गए, लेकिन अगले ही दिन उन्हें अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। बैलर की वापसी की उम्मीद रैसलमेनिया 33 से थोड़ी पहले है। लेकिन फिन बैलर पिछले महीने से नॉन रैसलिंग सर्किट पर नजर आ रहे हैं। फिन बैलर ने हाल ही के एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता रैसलमेनिया 33 में वापसी करना है। रॉयल रम्बल हमेशा से ही सुपरस्टार्स की वापसी और सरप्राइज एंट्री के लिए जाना जाता है। ऐसे में फिन बैलर की वापसी रॉयल रम्बल में भी हो सकती है। बैलर के मौजूदा हालात को देखते हुए बैलर की वापसी की उम्मीद कम ही है। सर्जरी से पहले उम्मीद थी कि वो रॉयल रम्बल में वापसी करेंगे, लेकिन डॉक्टरों को उनकी कुछ और हड्डियां टूटी हुई मिली, जिसकी वजह से वापसी की तारीख को आगे शिफ्ट कर दिया गया। अगर फिन बैलर 30वें नंबर पर रॉयल रम्बल में आएंगे तो उनके जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। 2015 से चली आ रही अटकलों के बाद फिन बैलर ने 2016 में WWE में डैब्यू किया था। WWE ड्राफ्ट के चुने जाने के तुरंत बाद भी उन्हें मेन इवेंट पिक्चर में डाल दिया गया और वो समरस्लैम में पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।