अगले साल होने वाले रॉयल रंबल को जीतने के लिए फिन बैलर का नाम सबसे आगे है। एक रिपोर्ट के अनुसार,"काम्बी बैटिंग के मुताबिक फिन बैलर अगले साल होने वाली रॉयल रंबल के लिए सबसे बड़े फेवरेट है और सबकी पहली पसंद भी वही बनने वाले है। हालांकि उनका जीतना उसी बात पर निर्भर करता है कि वो तब तक पूरी तरह से फिट हो पाते है या नहीं।" उनके अलावा ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस को 4 से 1 ऑड दिया गया, तो एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, केविन ओवंस और रोमन रेंस 7 से 1 ऑड तक फेवरेट माना गया है। जेरिको का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। ये सभी स्टार्स भी रॉयल रम्बल जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। बैटिंग करना कभी भी आसान नहीं होता और इसमें आपको पहले से प्रिडिक्ट करना होता है, लेकिन उनको फेवरेट इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि अफवाहों की माने तो वो उसी समय तक वापिस आएंगे। हालांकि इसमें यह बात भी आएगी कि रोड टू रैसलमेनिया में चोट के बाद वापसी कर रहे सुपरस्टार को मौका देना काफी बड़ा फ़ैसला होगा। रॉयल रंबल जीतने से वो फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दौड़ में आ जाएंगे, जो मौका उन्हें रैसलमेनिया में मिलेगा। लेकिन फिन बैलर के पास अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मांगने का हक है, क्योंकि वो यह टाइटल कभी हारे ही नहीं थे। ऐसा ही कुछ सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था, जब वो चोट के कारण बाहर हुए थे और वापसी के बाद उन्हें भी यह मौका मिला था। बैलर को रैसलमेनिया 33 के विज्ञापन में रोमन रेंस, साशा बैंक्स, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के साथ दिखाया गया है। उन्हें रोडब्लॉक के पोस्टर में भी जगह दी गई है। हालांकि बैलर ने उस इवेंट में हिस्सा लेने की अफवाहों को नकार दिया है, जोकि 18 दिसंबर को होगा। उनके मुताबिक वो उस समय आयरलैंड में अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे। वो रिंग में 2017 में वापिस आएंगे। लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- मयंक मेहता