ringsidenews.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर शायद रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस की जगह ले सकते है। रॉलिंस को 30 जनवरी को समोआ जो द्वारा किए गए हमले में चोट लगी थी जिसके चलते वो रैसलिंग से दूर है। साल 2016 की समरस्लैम में फिन बैलर ने को कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद से वो बाहर है। सैथ रॉलिंस ने समरस्लैम में फिन को बैरीकेड पर पावरबॉम्ब मारा था जिसके कारण उनके कंधे में गंभीर चोट आई थी। हालांकि चोट के बावजूद भी फिन ने मैच को खत्म किया। वहीं पिछले साल अगस्त से फिन ने बिल्कुल भी रैसलिंग नहीं की है। जबकि सैथ रॉलिंस ने चोट के बाद पिछली रॉ में दस्तक दी जिसमें उनका प्रोमो कोरे ग्रेव्स के साथ था। जैसे ही प्रोमो खत्म हुआ तभी वहां ट्रिपल एच आए और उन्हें काफी कुछ बोला। हालांकि उस वक्त सैथ ने दावा किया कि वो रैसलमेनिया में वापसी करेंगे और ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ेंगे। रिपोर्ट्स, के मुताबिक सैथ फिर से फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। सैथ काफी वक्त रिहैब में बिता रहे है जिससे वो जल्दी खुद को फिट कर पाए। सैथ एंड्रयू स्पोर्ट्स मेडिसिन ऑर्थोपेडिक इंस्टिट्यूट अलबामा में है जहां वो 2015 में चोट के बाद गए थे। हालांकि WWE को थोड़ी उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया तक वापसी कर लेंगे और ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ेंगे। दूसरी ओर अगर सैथ रॉलिंस वापसी में नाकाम रहे तो कंपनी रॉलिंस को हटाकर बैकअप प्लान तैयार कर लिए है। माना जा रहा है कि रॉलिंस अगर वापसी करते है तो वो ज्यादा बड़ा मैच नहीं खेल पाएंगे , जबकि उनके लिए रैसलमेनिया में छोटे मैच जैसे स्ट्रीट फाइट, नो होल्ड बैरड मैच हो सकते है । देखा जाए तो रॉलिंस की उम्मीद कम है और शायद फिन उनकी जगह लेंगे। लेकिन कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। खैर, सैथ रॉलिंस भी नहीं चाहेंगे कि वो दूसरी बार रैसलमेनिया का ग्रैंड स्टेज मिस करे, लेकिन अगर वो नहीं आते तो उनके करियर को काफी नुकसान होगा। हालांकि अगर कंपनी सैथ के साथ लंबे वक्त तक काम करने का सोच रही है तो उनको सैथ को आराम और फिन को उनकी जगह मौका देना चाहिए।