WWE ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि क्रिसमस के दिन होने वाली को पहले सालों की तरह टेप न करके इस बार लाइव ही दिखाया जाएगा। क्रिसमस के मौके पर फिन बैलर ने ट्वीट कर इस त्योहार पर अपनी फैमिली को छोड़कर रॉ में हिस्सा लेने को काफी मुश्किल बताया।
Its always hard leaving home, even harder on Xmas eve. I told my mum ‘I’m sorry that we have RAW on Xmas day & I have to go wrestle’ She replied ‘Well isn’t it better than you NOT being able to go wrestle on raw on Xmas day!’ ??Perspective
— Finn Bálor Forever (@FinnBalor) December 24, 2017
इस साल नए साल और क्रिसमस के दिन ही रॉ के एपिसोड पड़ रहे हैं और WWE पहले ही इस बात का एलान कर चुकी है कि शो को पहले की तरह टेप नहीं किया जाएगा और फैंस लाइव शो का मजा उठा पाएंगे। इसका मतलब WWE सुपरस्टार्स पहले की तरह इस बार इस त्योहार को अपनी फैमिली के साथ नहीं मना पाएंगे। WWE सुपरस्टार्स के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें बहुत ही कम समय अपनी फैमिली के साथ बिताने का मौका मिलता है। हालांकि जब WWE ने नए साल और क्रिसमस के दिन रॉ के लाइव एपिसोड का एलान किया गया था, तो फैंस ने इस फैसले का समर्थन नहीं किया। सबके मुताबिक सुपरस्टार्स को जबरदस्ती अपनी फैमिली के साथ इन खास दिनों के साथ मनाने से रोक रही है। हालांकि फिन बैलर की मां ऐसा बिल्कुल नहीं सोचती और उन्होंने कहा, तुम्हें तो खुश होना चाहिए कि क्रिसमस के दिन तुम रैसल कर पाओगे।" आपको बता दें कि फिन ने अपने ट्वीट के जरिए अपनी मां से क्रिसमस के दिन साथ न होने के लिए माफी मांगी थी, लेकिन उनकी मां ने जो कहा उसने इस बात को साबित कर दिया कि फिन बैलर इतने मेहनती रैसलर कैसे बने हैं।
