कई फैंस रैसलमेनिया से पहले में फिन बैलर की वापसी के कयास लगाए जा रहे है। जो कि WWE यूनिवर्स के लिए के निराशा भरी बात साबित हो रही है। उधर Cagesideseats के अनुसार, रैसलमेनिया से पहले फिन बैलर की रिंग में वापसी की संभावनाएं काफी कम है। पिछले साल समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद फिन बैलर कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गए। तब से आज तक फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे है। पूरा WWE यूनिवर्स भी उनकी वापसी की आस में है। पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिन बैलर रॉयल रंबल में वापसी करेंगे, लेकिन वो वहां नजर नहीं आए। अब इसके बाद रैसलमेनिया से पहले उनकी वापसी की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक के माहौल के हिसाब से उनकी वापसी संभव नजर नहीं आ रही है। Cagesideseats रिपोर्ट के अनुसार उनका रैसलमेनिया से पहले आना मुश्किल है। शायद ये भी हो सकता है की वो रैसलमेनिया में भी अब नजर नहीं आए। हालिया रिपोर्ट में ये कहा गया था कि बफैलो में हुए लाइव इवेंट के बाद फिन बैलर अब रैसलमेनिया को मिस कर सकते है।
ये खबर फिन बैलर के फैंस के लिए निराशा भरी है। फैंस काफी उम्मीद में है कि रैसलमेनिया से पहले वो जरूर नजर आएंगे। और हो सकता है कि रैसलमेनिया में वो सरप्राइज एंट्री करेंगे। हालांकि ये ऑफिशियल कंफर्म नहीं है। हो सकता है कि WWE इस बात को काफी हाइप करना चाहता है, और पहले से उनका नाम रैसलमेनिया की लिस्ट में शामिल हो सकता है। वैसे वापसी के बाद बैलर सीधे-सीधे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच ये चैंपियनशिप मैच है। और यहां उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर चैंपियन बनेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर फिन बैलर लैसनर को चुनौती देंगे।