वीडियो SummerSlam 2016: जब जीत कर भी हार गया चैंपियन

Ankit

समरस्लैम 2016 वो पीपीवी है जिसको शायद ही कोई भूला पाए। इस पीपीवी में सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन फैंस को मिला। जबकि कई बड़े मैच इस इवेंट में देखने को मिले थे। तो NXT से डीमन किंग ने एंट्री की थी। इन बातों से आप भी समझ गए होंगे की हम क्या कहना चाहते हैं। साल 2016 की समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का मैच हुआ। ये बेल्ट इसलिए सामने आई क्योंकि मनी इन द बैंक में डीन एम्ब्रोज ने अपना ब्रीफकेस रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में कैश करवा लिया था। इस जीत के बाद दोनों ब्रांड अलग हो गए जिसके बाद रेड ब्रांड ने नई बेल्ट को तैयार किया। वहीं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कई मैच रखे लेकिन अंतिम मैच फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच हुआ। इस मैच में उम्मीद थी कि फिन बैलर को आसानी से रोमन रेंस हरा देंगे , लेकिन मैच का नतीजा कुछ और निकला। फिन बैलर ने रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना ली। उस वक्त सैथ इस बात का दावा करते रहे कि वो फिन बैलर के डीमन किंग से नहीं डारते और जीत हासिस करके दिखाएंगे । समरस्लैम 2016 की रात में एक ऐतिहासिक मैच शुरु हुआ क्योंकि जीतने वाला सुपरस्टार पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाला था। उम्मीद थी चोट के बाद वापसी कर रहे रॉलिंस को अथॉरिटी खिताब जीतवा देगी लेकिन कुछ उलटफेर देखने को मिला। मैच के दौरान फिन बैलर ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी स्किल्स के जरिए सैथ रॉलिंस को मात दी। इस दौरान उन्हें कंधे में गंभीर चोट भी आई लेकिन फिन ने हार नहीं मानी और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनकर सामने आए। इस जीत के साथ रॉ को भी अपना नया चैंपियन मिल गया जबकि फिन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। हालांकि समरस्लैम में लगी कंधे में गंभीर चोट के कारण अगली रात रॉ में फिन ने अपना टाइटल वापस कर दिया। चोट के कारण फिन बैलर को रैसलमेनिया 33 का ग्रैंड स्टेज भी छोड़ना पड़ा। आप इस वीडियो में देख सकते हैं समरस्लैम का ऐतिहासिक मैच ।

youtube-cover