"मैं कभी हार नहीं मानता"- WWE Extreme Rules से पहले बड़े Superstar ने दिग्गज को खतरनाक अंदाज में दी चेतावनी

finn balor wwe extreme rules
फिन बैलर ने दिग्गज को चेतावनी दी है

Finn Balor: WWE में द जजमेंट डे की शुरुआत ऐज (Edge) ने की थी, लेकिन अब फिन बैलर (Finn Balor), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) उन्हीं के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रेटेड-आर सुपरस्टार इस ग्रुप से बाहर हो चुके हैं और एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के मैच से पहले बैलर ने WWE हॉल ऑफ फेमर को चेतावनी दी है।

आपको बता दें कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में ऐज और बैलर के बीच आई क्विट मैच होगा। अब द जजमेंट डे के मेंबर ने एक ट्वीट कर 48 वर्षीय दिग्गज को चेतावनी देते हुए कहा:

"फिन बैलर कभी हार नहीं मानता।"

ऐज पहले ही WWE से अपनी रिटायरमेंट को स्वीकार चुके हैं

Raw Talk के हालिया एडिशन पर 2 बार हॉल ऑफ फेमर रहे बुकर टी ने ऐज के लिए। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में रेटेड-आर सुपरस्टार ने एक बैकस्टेज प्रोमो कट किया, जिसमें उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र और खुद के बूढ़े होने का जिक्र भी किया। उन्होंने अपने हड्डियों के आवाज करने की बात भी कही, लेकिन बुकर टी इससे नाराज दिखाई पड़ रहे हैं।

बुकर टी ने Extreme Rules के मैच को लेकर कहा:

"मैंने ऐज को अपनी हड्डियों के आवाज करने की बात करते देखा। जब भी कोई प्रोफेशनल एथलीट कहे कि, 'मैं रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा हूं।', वो असल में पहले ही रिटायर हो चुका होता है।' इसलिए अगला मैच ऐज के लिए खतरे से खाली नहीं होगा।"
Booker T would be open to facing Edge at Wrestlemania 👀 https://t.co/19gvvNKc6X

ऐज ने हाल ही में कहा था कि जब WWE की टोरंटो में वापसी होगी, तब वो रिटायर होने पर विचार करेंगे, मगर इस समय वो उस ग्रुप के मेंबर्स को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी रचना उन्होंने खुद की थी। आपको बता दें कि वापसी के बाद ऐज वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं, इसलिए उन्हें रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार चैंपियन बनते देखना एक आइकॉनिक लम्हा साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment