इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में मैच हुआ फिन बैलर और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर द मिज के बीच। हमेशा की तरह मिज ने इस मैच में भी अपनी चालाकी दिखाने की कोशिश की और जानबूझकर बैलर को रेफरी के ऊपर धक्का दे दिया। इसके बाद रेफरी ने मैच में बैलर को डिसक्वालिफ़ाय कर दिया। हालांकि स्टैंडबाय जनरल मैनेजर डीन एम्ब्रोज़ ने बाहर आकर ना सिर्फ मैच को दोबारा शुरू किया, बल्कि उन्होंने मरीस को रिंग साइड से भी बैन कर दिया। इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए बैलर ने मिज के ऊपर रिंग के बाहर ही हमला कर दिया था और उन्हें रिंग में जाकर अपना ट्रेडीशनल फिनिशिंग मूव देकर मैच अपने नाम किया।
मैच के बाद बैलर WWEडॉट कॉम पर कहा, "मिज हमेशा ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं, उन्हें सारी स्पॉटलाइट चाहिए होती है। इस मैच में भी उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल करनी की कोशिश की, लेकिन शुक्र हो डीन एम्ब्रोज़ का, जिनकी वजह से मैं मिज को मारने में कामयाब हुआ।" आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल और कमिशनर स्टेफनी मैकमैहन मौजूद नहीं थी, जिसके बाद एम्ब्रोज़ और मिज दोनों ने ही इस बात का दावा किया कि आज शो का कंट्रोल उनके पास है, उसके बाद दोनों के बीच यह फ़ैसला हुआ कि इस हफ्ते रॉ को यह दोनों ही चलाएँगे। हालांकि फिन बैलर vs मिज का मैच एम्ब्रोज़ ने बुक किया, तो इसका बदला मिज ने एम्ब्रोज़ का मैच ब्रे वायट के साथ बुक करकर किया ,जिसमें मिज ने दखल देकर ब्रे वायट को जीत दिलाई।