पिछले दिनों डेव मेल्टजर से ट्विटर पर यह पूछा गया कि क्या WWE जेसन जार्डन से पहले सैथ रॉलिंस के साथ न्यू टैग-टीम पार्टनर के तौर पर फिन बैलर को रखना चाहता था तो मेल्टजर ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। जेसन जार्डन और एम्ब्रोज बनाम द बार और समोआ जो के मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ को चोट लगने के बाद से सैथ रॉलिंस का कोई टैग टीम पार्टनर नहीं था। उनकी चोट तब और भयावह हो गई जब समोआ जो ने उनके उपर बैकस्टेज में हमला कर दिया था।
पिछले मंडे नाइट रॉ शो के दौरान सैथ रॉलिंस की जेसन जार्डन के साथ जोड़ी बनाई गई, जिसमें उन्होनें द बार को हराकर सबको चौंका दिया और रॉ टैग टीम चैंपियन भी बन गए। अब यहां क्या चल रहा है? डेव मेल्टजर ने पहले यह दावा किया था कि जेसन जॉर्डन से पहले WWE ‘द डीमन किंग’ को ‘द आर्किटेक्ट’ के साथ टैग टीम बनाना चाहता था। लेकिन वह अब इस बात से मुकर रहें हैं कि उन्होनें ऐसा कुछ कहा था। ऐसा लग रहा है जैसे उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हालांकि मेल्टजर ने यह सुझाव दिया था कि WWE को सैथ रॉलिंस और बैलर को साथ लाकर एक अच्छा टैग टीम बना सकते है। मेल्टजर ने वो नहीं कहा था जो लोग समझ रहें हैं। डीन एम्ब्रोज की जगह जेसन जॉर्डन को रखने से एक अच्छा स्टोरीलाइन देखने को मिलेगा, जबकि अगर उनकी जगह बैलर को रखा जाता तो शायद ऐसा नहीं होता।
हालांकि इस पूरी घटना से बैलर अंजान नहीं है और उन्होने भी ट्विटर पर इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। लेखक – डेनियल वुड, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर