अप्रैल महीने से फिन बैलर की मेन रोस्टर में एंट्री की अफवाहें सामने आ रही हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जब दर्शकों को उनके डैब्यू की सबसे कम उम्मीद होगी, तब WWE उनका डैब्यू कराएगी। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर जल्द ही मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं, उनका डैब्यू जुलाई के बाद या जुलाई के आखिर में हो सकता है। पीडब्लूआई ने रिपोर्ट किया कि फिन बैलर फिल्मिंग के लिए पिछले हफ्ते WWE हेडक्वार्टर में मौजूद थे। बैलर 292 दिनों तक NXT चैंपियन रहे, उनकी चैंपियनशिप की बादशाहत को समाओ जो ने मासाचुसेट्स में एक लाइव इवेंट के दौरान तोड़ा। टाइटल फिर से पाने की कोशिश में बैलर समाओ जो से स्टील केज मैच में हारे। ये NXT के इतिहास का पहला स्टील केज मैच था। NXT टेकओवर डलास के बाद से ये उनकी पहली हार थी। NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने घोषणा करी है कि फिन बैलर 13 जुलाई को शिनसुके नाकामुरा से सामने करेंगे। इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि ये पासिंग द टॉर्च मैच साबित हो सकता है।