फिन बैलर समरस्लैम 2017 के दौरान एक बड़े मैच में शामिल हो सकते हैं। समरस्लैम 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होगा। DS Breaking News में इस मैच को लेकर जानकारी दी गई, जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
करीब 8 महीने की चोट के बाद फिन बैलर ने रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में वापसी की थी। पिछले साल के समरस्लैम में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए मूव की वजह से उऩ्हें कंधे में गंभीर चोट लगी थी। बैलर की वापसी की चर्चा बहुत जोरों पर थी, लेकिन वापिस आने के बाद से उन्होंने 3 में से सिर्फ 1 ही पीपीवी में मैच लड़ा है और वो चोट के कारण रैसलमेनिया का भी हिस्सा नहीं हो पाए। चोट की वजह से लंबे समय तक दूर रहे फिन बैलर को लेकर WWE के पास फिलहाल कोई अच्छा आइडिया नहीं है। आपको बता दें कि WWE ने हमेशा से ही फिन बैलर के लिए समरस्लैम के लिए किसी बड़े मैच की तैयारी की थी क्योंकि उन्होंने पिछले साल के समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी और अगले ही दिन रॉ में चोट के कारण उसे छोड़ना भी पड़ा था। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से इस बार के समरस्लैम में फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ होगा। इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी की शुरुआत जून महीने में हो गई थी, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच के कारण इस दुश्मनी पर विराम लगा दिया गया। हालांकि अब इन दोनों स्टार्स का सामना समरस्लैम में होगा। फिन बैलर और ब्रे वायट ने अपनी दुश्मनी इलायस सैमसन और सैथ रॉलिंस के साथ लगभग खत्म कर दी है। अब समरस्लैम को लेकर रॉ में इस नई दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिल सकती है। बैलर का फिलहाल टाइटल पिक्चर में नजर आना मुश्किल नजर आ रहा है। शुरुआती प्लान के मुताबिक बैलर समरस्लैम में होने वाले फैटल 4 वे मैच का हिस्सा बनते,लेकिन अब इस प्लान को भी बदल दिया गया है। अब वो ब्रे वायट के साथ फाइट में लग जाएंगे, जिसमें कोई भी टाइटल इनवॉल्व नहीं होगा।