दो हफ्तों बाद पहली बार द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होने वाली है जिसको लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया है। इस इवेंट में पहली बार 50 सुपरस्टार्स रंबल मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच के लिए कई सारे सुपरस्टार्स वापसी भी कर रहे हैं। अभी से रैसलिंग इवेंट को लेकर बैटिंग्स ऑड्स लग रही है ये ठीक वैसा ही हो रहा है जैसा की कंपनी चाहती थी। फैंस को अभी से साफ नहीं हो रहा है कि इस महान रॉयल रंबल को कौन जीतने वाला है। साल 2018 की रॉयल रंबल से पहले ही शिंस्के नाकामुरा के नाम पर विजेता के रुप में मुहर लगा दी थी। रिंग साइड की रिपोर्ट के मुताबिक सट्टाबाजार से भाव से विजेता का नाम सामने आ रहा है। इस इवेंट के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं कुछ सुपरस्टार्स को विनर के रुप में देखा जा रहा है। चलिए नजर डालते है कि किस तरह से सट्टाबाजार सामने आया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन +500 बॉबी लैश्ले +600 डेनियल ब्रायन +700 रे मिस्टीरियो +1000
क्रिस जैरिको +1400 बैरन कॉर्बिन +1600 द ग्रेट खली +1600 इनके अलवा कुछ सुपरस्टार्स के नाम और सामने आ रहे हैं। वहीं इस रात रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल टाइटल के लिए स्टील केज मैच होने वाला है। रोमन रेंस को (-700) के भाव से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है। लैसनर पर (+400) का भाव लगा है। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर (-137 ) का भाव आया है। फिलहाल, ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को होने में वक्त है। इस इवेंट में जॉन सीना और ट्रिपल एच का मैच हो रहा है। आपको बता दे कि सीना और ट्रिपल एच सिंगल्स मैच में करीब 10 साल बाद लड़ रहे हैं। इसके अलवा द अंडरटेकर और क्रिस जैरिको का कास्केट मैच होने वाला है। अब देखना होगा की सऊदी अरब में होने वाली इस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में क्या क्या रोमांचक पल देखने को मिल सकता है।