साल 2018 के रॉयल रम्बल को शुरु होने में करीब 1 महीने से ज्यादा का समय रह गया है। लेकिन WWE ने इसके तैयारी अभी से शुरु कर दी है। आज हुई रॉ में WWE सुपरस्टार ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे और अपनी जीत का दावा किया। आने वाले हफ्तों में लगातार रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स की तरफ से रम्बल मैच में एंट्री को लेकर एलान किए जाएंगे। रॉयल रम्बल मैच में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर्स के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और उसे जीतकर रैसलमेनिया को हैडलाइन करने की कोशिश में होंगेष रॉ में 6 विमेंस टैग टीम मैच से पहले इलायस रिंग में नजर आए और हमेशा की तरफ गिटार पर गाना गाने की कोशिश करने लगे। रिंग में साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और बेली के आने से पहले इलायस ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि रॉयल रम्बल मैच उनके करियर को बदलकर रख देगा। "On January 28, it will be the performance of the year when I enter and WIN the #RoyalRumble match!" - @IAmEliasWWE #RAW pic.twitter.com/YZgVRlPZqu — WWE Universe (@WWEUniverse) December 19, 2017 इलायस ने कहा कि उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की कड़ी टक्कर दी है और अब वो 28 जनवरी को वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे और उसे जीतेंगे। इलायस द्वारा किए गए एलान के बाद साफ हो गया है कि अब रॉयल रम्बल के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। रॉ के बाकी सुपरस्टार्स भी कोशिश करेंगे कि वो WWE के इस फेमस मैच का हिस्सा बने और रैसलमेनिया में अपनी जगह बुक करें। इससे पहले रॉ में कर्ट एंगल ने एलान कर दिया है कि रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करेंगे। लैसनर ने करीब महीने बाद रॉ में वापसी करते हुए केन और स्ट्रोमैन पर अटैक किया।