स्मैकिंग टॉक का पहला एपिसोड रैने यंग और डेनियल ब्रायन द्वारा सामने आया है जिसमें चैड गैबल ने पहले गेस्ट के रुप में शिरकत की । ये स्मैकडाउन लाइव के पोस्ट शो टॉकिंग स्मैक की जगह बनाया गया है, इससे पहले फैंस टॉकिंग स्मैक देखते थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस शो को बंद कर दिया गया था। वहीं कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन की रॉ में स्टोरीलाइन को देखते हुए डेनियल ब्राडन ने चैड गैबल के साथ अपनी स्टोरीलाइन बना दी । इससे पहले डेनियल ने कर्ट एंगल का मजाक भी बनाया था। Here it is, the very first episode of #SmackingTalk exclusively on TOUT ft. @ReneeYoungWWE & @WWEGable. VERY big news breaking on this show! pic.twitter.com/fJiqyThWy9 — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) July 26, 2017 WWE में अभी सबसे बड़ी स्टोरीलाइन कर्ट एंगल की चल रही थी जब उन्हें रहस्य भरे मैसेज भेजे जा रहे थे। जिसके बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने एलान किया WWE सुपरस्टार जेसन जॉर्डन उनके बेटे है। जेसन जॉर्डन स्मैकडाउन की टैग टीम अमेरिकन अल्फा का हिस्सा थे। जिसके बाद ब्लू ब्रांड के कमिश्नर ने रेड ब्रांड पर ताना मारने का कोई मौका नहीं छोड़ा और अमेरिकन अल्फा के दूसरे सदस्य को चैड गेबल को अपना बेटा बता दिया। स्मैकिंग टॉक का पहला एपिसोड फैंस को देखने को मिल गया। इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया। कुछ वक्त पहले WWE ने बड़ा फैसला लेते हुए टॉकिंग स्मैक को बंद कर दिया था जो बेहद लोकप्रिय था। डेनियल ब्रायन ने इस शो में भी साफ किया है कि चेड गेबल उनके बायोलोजिकल पिता है। हालांकि दोनों की उम्र में सिर्फ 5 साल का अंतर है। फिलहाल, टॉकिंग स्मैक की जगह अब स्मैकिंग टॉक शो का आगाज हो गया है साथ ही रैने यंग और डेनियल ब्रायन ने वादा किया है कि ये शो फैंस को लगातार मिलता रहगा।