आइवरी, टोरी और लुना
इवनिंग गाउन मैच में आइवरी की भिड़ंत टोरी से हुई। इस मैच को लेकर जेरी लौलेर बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे थे। ऊपर दिए वीडियो में कुछ आपत्तिजनक दृश्य भी हैं जिन्हें सेंसर किया गया है। आइवरी ने 2005 तक WWE में काम किया और फिर इंडिपेंडेंट सिर्किट में कुछ समय काम करने के बाद रैसलिंग छोड़ दी। साल 2001 में ECW स्टार रैवेन के साथ झगड़ा होने के बाद टोरी को रिलीज कर दिया गया। वो आज एक योगा स्टूडियो चलाती हैं। वहीं 2000 में लुना का बैकस्टेज झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। 2010 में उनका देहान्त हो गया। लेखक: डेनियल मेसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor