मिस्टर ऐस, चायना और जैफ जैरेट
इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर बिल्ली गन और जैफ जैरेट के बीच फ्यूड चल रहा था। दूसरे मैच में मिस्टर ऐस की जीत हुई तो वहीं चायना रिंग में डेबरा के खिलाफ अपना हिसाब बराबर करने उतरी। इसके बाद चायना इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनी लेकिन साल 2001 में कंपनी छोड़ दी। उसके बाद वो निजी समस्याओं से लड़ते रही और 2016 में उनकी मौत हो गयी। उसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी जगह दी गयी थी। मिस्टर ऐस को काफी सिंगल पुश मिले लेकिन वो कहीं भी कामयाब नहीं हुए। थोड़े समय के लिए वो टैग टीम में कामयाब हुए लेकिन 2004 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। 2014 में टैग टीम के रूप में उनकी वापसी हुई लेकिन ड्रग्स के सेवन के चलते वो काम नहीं कर सकें। अभी वो NJPW का हिस्सा हैं। जैफ जैरेट अपना नाम बनाने के लिए 1999 में कंपनी छोड़ दी और WCW में गए जहां वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इसके बाद उन्होंने TNA बनाई, जहां समोआ जो, कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स जैसे रैसकर्स शामिल है।