फारूक और ब्रैडशॉ
शो की पहली रात टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसमें ब्रेडशॉ थे जो आगे जाकर JBL बने और कई ख़िताब और अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने। स्मैकडाउन लाइव को बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और आज भी इसी के लिए काम करते हैं। फारूक जिनका असली नाम रोन सिमन्स है, वो अपने टीम पार्टनर ब्रेडशॉ की तरह कामयाब नहीं हो पाएं। वो आज के लेजेंड कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए हैं और कभी कभार कॉमेडी सेगमेंट में दिखते रहते हैं।
Edited by Staff Editor