केन और एक्स-पैक
ट्रिपल थ्रेट मैच की दूसरी टैग टीम थी केन और एक्स- पैक की जोड़ी। मैच में एक्स- पैक पिन हुए थे और सबसे पहले एरीना से बाहर गए। इस शो के बाद एक्स- पैक का कंपनी में और भी कई बेहतरीन फ्यूड हुए लेकिन उन्होंने 2002 में कंपनी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने दुनिया भर काम किया और TNA में भी कामयाबी हासिल की। वो भी WWE के लेजेंड कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए हैं। वहीं केन ने अपना मास्क उतारा और कई ख़िताब जीतें। हालांकि अब वो सन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी कंपनी के काम देखते रहते हैं।
Edited by Staff Editor