अंडरटेकर और बिग शो
स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में हमे अंडरटेकर और बिग शो के बीच अजीब जोड़ी देखने मिली। टेकर पूरे समय कमेंट्री बॉक्स में बैठे रहे और उन्होंने 7 फीट के रैसलर को प्रेरित करने के लिए बस एक थप्पड़ मारा। बिग शो ने अकेले दम पर मैच जीता। अंडरटेकर WWE प्रोग्रामिंग का बड़ा हिस्सा थे और पूरा रैसलमेनिया उन्ही के आस पास बनाया गया था। उनके नाम रैसलमेनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीक है। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स के खिलाफ हारने के बाद उन्होंने रिंग में अपना कोट और ग्लव्स रख दिया था। इसका मतलब ये है कि उन्होंने सन्यास ले लिया है लेकिन इसके बारे में पक्के तौर से कुछ कहा नहीं जा सकता। बिग शो अभी भी WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं और कभी कभार मैचेस का हिस्सा बनते रहते हैं। वो नए और युवा स्टार्स को पुश देने का काम करते हैं। बिग शो साल 1999 से कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं।