अल स्नो और द बिग बॉसमैन
हार्डकोर टाइटल के लिए हुए मैच में अल स्नो की भिड़ंत द बिग बॉसमैन से हुई। ये उनके बीच फ्यूड की शुरुआत थी और ये फ्यूड खराब ढंग से खत्म हुआ। अल शो लम्बे समय के लिए TNA और इम्पैक्ट रैसलिंग क् हिस्सा बने रहे। वो 2017 तक शो से जुड़े रहे। अभी को UK में अपनी ट्रेनिंग अकादमी शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। द बिग बॉसमैन डेवलपमेंटल में रैसलर्स को ट्रेनिंग देने चले गए। इसके बाद उन्हें साल 2003 में रिलीज़ कर दिया गया। उनका आखरी मैच उन्होंने जापान में IWA चैंपियनशिप के लिए खेला। 2004 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी और 2016 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी गयी।
Edited by Staff Editor